नक्सलियों के सरेंडर के बाद हर्रादेही गांव में प्रशासन ने शिविर लगाया।
बालाघाट के नक्सल प्रभावित रहे ग्राम हर्रादेही में नक्सलियों की पूर्ण समाप्ति के बाद प्रशासन ने पहली बार एक शिविर लगाया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रखीं।
.
जनसुनवाई के दौरान हर्रादेही के ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति और संचार सुविधा के लिए मोबाइल टावर स्थापित करने की मांग की।
गांव में स्कूल खोलने, बिजली व्यवस्था सुधारने की रखी मांग
केराडीह के ग्रामीणों ने गांव में स्कूल खोलने और बिजली व्यवस्था सुधारने की बात कही। सायर और संदूका के ग्रामीणों ने भी बिजली समस्या से अवगत कराया, जबकि उलटनाला के ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की मांग रखी।
ग्रामीणों ने वन अधिकार पट्टा दिए जाने की भी मांग
इसके अलावा, ग्रामीणों ने वन अधिकार पट्टा दिए जाने की भी मांग की, जिसके लिए आवेदन पहले ही किया जा चुका है। कलेक्टर मृणाल मीणा ने विभागीय अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर मृणाल मीणा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार, ग्रामीणों की समस्याएं सुनने और उन्हें योजनाओं का फायदा दिलाने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में सभी विभाग शामिल होते हैं, जो ग्रामीणों से समस्या सुनकर उनके निदान और योजनाओं का फायदा सुनिश्चित करते हैं।

प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
लोगों की सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
प्रशासन का उद्देश्य दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर त्वरित निराकरण करना और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना है। जनसमस्या निवारण शिविर में आईजी संजय सिंह, कलेक्टर मृणाल मीणा, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ और लांजी एसडीएम कमल सिंहसार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।












Leave a Reply