Stone Pelting at Trader’s Shop in Danaoli, Gwalior; Market Remains Closed in Protest | ग्वालियर के दानाओली में व्यापारी की दुकान पर पथराव, विरोध में बाजार बंद, पुलिस की ढिलाई पर भड़के व्यापारी; बोले—पहले भी कराया गया था समझौता – Gwalior News

ग्वालियर। दानाओली बाजार में गुरुवार–शुक्रवार की दरमियानी रात बदमाशों ने एक व्यापारी की दुकान पर पथराव कर दहशत फैला दी। बदमाशों ने दुकान के शटर पर बड़े पत्थर फेंके, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। घटना के विरोध में शुक्रवार को दानाओली बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रहीं।

दानाओली में फैनी की दुकान चलाने वाले व्यापारी दिनेश खंडेलवाल ने बताया कि इससे पहले 13 दिसंबर को बदमाशों ने उनके भाई के साथ मारपीट की थी। जब वे बीच-बचाव करने पहुंचे तो हमलावरों ने उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट की। इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें दो दिन तक आईसीयू में भर्ती रहना पड़ा।

व्यापारी की दुकान पर हमले की विरोध में आज बंद रहा बाजार।

पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि मारपीट के दौरान बदमाश उनके भाई से सोने की चेन और करीब 60 हजार रुपए भी छीन ले गए। खंडेलवाल ने बताया कि जब वे शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंचे तो पुलिस ने मामला दर्ज करने के बजाय आपसी समझौते की सलाह दी। बाद में दबाव पड़ने पर एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन उसमें लूट के आरोप को कमजोर कर दिया गया। एफआईआर में यह दर्ज किया गया कि सोने की चेन “कहीं गिर गई”, जिससे मामला कमजोर हो गया।

आधी रात को दुकान पर हमला, CCTV में कैद

व्यापारियों के अनुसार गुरुवार रात करीब 12:15 बजे चार बदमाश दिनेश खंडेलवाल की दुकान पर पहुंचे। दुकान के ऊपर ही उनका मकान स्थित है। आरोप है कि बदमाशों ने शटर तोड़ने की कोशिश की, गालियां दीं और राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *