Shepherds Attacked on MP-UP Border, 26 Goats Stolen | एमपी-यूपी बॉर्डर पर चरवाहों पर हमला, 26 बकरियां लूटी – Satna News

सतना जिले की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के मारकुंडी थाना क्षेत्र में बकरी चोर गिरोह ने चरवाहों पर हमला कर 26 बकरियां लूट लीं, यह घटना बीते तीन सप्ताह में इसी इलाके में दूसरी बड़ी वारदात है। मारकुंडी थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल के अनुसार, रविवार दोपहर कुछ चरवाहे बकरियों के साथ कुसमुही जंगल की ओर गए थे,

परिजनों ने जंगल में जाकर मुक्त कराया।

तभी दर्जनभर बदमाश आए, चरवाहों को पीटा और एक को कुल्हाड़ी से घायल कर दिया, फिर रस्सियों से बांधकर 26 बकरियां ले गए। परिजनों ने जंगल में जाकर पीड़ितों को मुक्त कराया और पुलिस को सूचना दी। इस वारदात के बाद चित्रकूट सब डिवीजन के मारकुंडी, मझगवां, चित्रकूट, बरौंधा और सभापुर थाना क्षेत्रों से लगे यूपी बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट मोड पर है और टीमें लगातार संदिग्धों पर नजर रख रही हैं, ग्रामीणों और चरवाहों को अकेले जंगल न जाने की सलाह दी जा रही है। मझगवां टीआई आदित्य नारायण धुर्वे और मारकुंडी थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने रविवार देर शाम कल्याणपुर और आसपास के इलाकों में दलबल के साथ सघन सर्चिंग की और मारकुंडी थाने में बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *