Hindu Community Protests Against Illegal Religious Conversions in Sardarpur | सरदारपुर में अवैध धर्मांतरण के खिलाफ हिंदू समाज की रैली – Dhar News

धार जिले के सरदारपुर में सोमवार को समग्र हिंदू समाज ने संतों के साथ मिलकर एक रैली निकाली, जिसका उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में कथित अवैध धर्मांतरण गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग करना था। रैली के बाद समाजजनों ने एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि सरदारपुर तहसील के चालनीमाता, अमझर, सिरोदा, उटावा, आमलिया सहित आसपास के गांवों और संजय कॉलोनी राजगढ़ में ईसाई मिशनरियां सक्रिय हैं, जो भोले-भाले जनजातीय लोगों को प्रलोभन देकर, बीमारियों और प्राकृतिक आपदाओं का भय दिखाकर धर्मांतरण कराती हैं।

समाजजनों ने बताया कि ये गतिविधियां पेसा एक्ट लागू होने के बावजूद ग्राम समिति की अनुमति के बिना संचालित की जा रही हैं और जनजातीय समाज के आराध्य देवताओं का अपमान करने का प्रयास करती हैं। ज्ञापन में 2024 में संजय कॉलोनी में मिशनरियों द्वारा जनजातीय लोगों के साथ मारपीट और जानलेवा हमलों का भी जिक्र किया गया है और क्रिसमस के अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की आशंका जताई गई। समाजजनों ने प्रशासन से मांग की कि सभी अवैध धर्मांतरण कार्यक्रमों पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन का वाचन प्रकाश बारिया ने किया, और इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *