बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर नगर में रविवार शाम 1 करोड़ 89 लाख रुपए के कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया, जिसे विधायक अर्चना चिटनिस ने नगरवासियों को समर्पित किया। विधायक अर्चना चिटनिस ने बताया कि वर्तमान में शाहपुर नगर में 101 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य प्रगति पर हैं, जो नगर को आधुनिक, सुव्यवस्थित और नागरिकों की जरूरतों के अनुरूप विकसित करने की दिशा में किए जा रहे हैं।
![]()
कार्यक्रम के दौरान शाहपुर नगर से ग्राम बख्खारी तक बनने वाली सड़क का भी भूमिपूजन हुआ, जिसकी लागत लगभग 68 लाख रुपए है और यह नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच संपर्क बेहतर बनाएगी, जिससे विद्यार्थियों, शिक्षकों, किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। स्वामी समर्थ नगर में 19 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण कार्य और 82 लाख रुपए की लागत से दो नई सड़कों का निर्माण किया गया, जिसमें 42.37 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीमेंटेड सड़क और 39.88 लाख रुपए की लागत से छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा से श्री स्वामी समर्थ मंदिर तक सड़क शामिल है, जिससे यातायात सुविधा, जल निकासी और सार्वजनिक सुरक्षा बेहतर होगी। नगर के विभिन्न हिस्सों में 20 लाख रुपए की लागत से जल प्रदाय कार्य भी किए गए, जिससे नागरिकों को निर्बाध और नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। विधायक अर्चना चिटनिस ने शाहपुर नगर का सर्वांगीण विकास अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे ‘प्लास्टिक मुक्त शाहपुर नगर’ अभियान की सराहना की। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष साधना वीरेंद्र तिवारी ने नगर में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी नागरिकों को दी।












Leave a Reply