Drunk Snake Charmer Leaves Cobra Outside Liquor Shop in Jabalpur | जबलपुर में नशे में धुत सपेरे का कारनामा: शराब दुकान के पास छोड़ा सांप – Jabalpur News

जबलपुर में एक सपेरा शराब पीने के बाद इतने नशे में हो गया कि उसने शराब दुकान के सामने ही कोबरा सांप छोड़ दिया और खुद गायब हो गया।

सोमवार दोपहर को यह घटना हुई, जब सपेरा पाटन दुकान पहुंचा और शराब खरीदकर वहीं बैठकर पीने लगा। कुछ ही देर में वह पूरी तरह नशे में धुत हो गया और नाग की पोटली खोलकर छोड़कर चला गया। कुछ समय बाद जब लोग शराब लेने पहुंचे, तो उन्होंने पोटली के पास काले कोबरा को देखा और डर गए। थोड़ी ही देर में स्थानीय लोग नाग को देखने के लिए इकट्ठा हो गए और उसके सुरक्षित रहने की चिंता जताई। लगभग आधे घंटे बाद दुकान संचालक ने सर्प विशेषज्ञ को बुलाया, जिसने कोबरा का रेस्क्यू कर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *