![]()
इंदौर के किशनगंज थाना क्षेत्र में एक छात्रा को फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बातचीत के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। युवक की लगातार हरकतों से परेशान होकर छात्रा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के पास पहुंची, जिन्होंने गुरुवार शाम आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है।
पीड़िता मेडिकेप्स कॉलेज की इंजीनियरिंग छात्रा है। उसने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में अनस शाह नामक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा के अनुसार, करीब दो माह पहले उसकी पहचान अनस से हुई थी। दोस्ती के दौरान युवक ने अपनी वास्तविक पहचान छिपाई। जब सच्चाई सामने आने के बाद छात्रा ने बातचीत बंद कर दी, तो आरोपी ने साथ की तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और लगातार पीछा करता रहा।
दोस्ती के बाद पहचान को लेकर विवाद
बजरंग दल के देवा शर्मा ने बताया कि लगभग दो महीने पहले कॉलेज के कुछ कॉमन फ्रेंड्स के माध्यम से छात्रा की पहचान अनस शाह से हुई थी। शुरुआत में मोबाइल पर बातचीत हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई। छात्रा का आरोप है कि युवक ने खुद को इस तरह प्रस्तुत किया, जिससे उसे लगा कि वह हिंदू है। इसी विश्वास के चलते दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और कुछ तस्वीरें भी ली गईं। बाद में छात्रा को पता चला कि युवक मुस्लिम है, जिसके बाद उसने उससे सभी तरह का संपर्क तोड़ लिया।
धमकी देने का आरोप
छात्रा के मुताबिक, 15 जनवरी 2026 को ग्राम पिगडंबर स्थित फॉरेस्ट कैफे में दोनों की मुलाकात हुई, जहां उसने साफ तौर पर कहा कि वह आगे कोई संपर्क नहीं रखना चाहती और अपनी तस्वीरें डिलीट करने को कहा। आरोप है कि युवक ने तस्वीरें वायरल करने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बावजूद वह छात्रा का पीछा करता रहा।
लगातार परेशान किए जाने से तंग आकर छात्रा ने पूरे मामले की जानकारी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को दी। इसके बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। फिलहाल किशनगंज पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।












Leave a Reply