Family Feud Over Ancestral Well Turns Violent in Bordehi, Six Seriously Injured Including 70-Year-Old | चाचा-भतीजे के परिवार में पुश्तैनी कुएं को लेकर झड़प, 70 वर्षीय बुजुर्ग समेत छह गंभीर रूप से घायल: बोरदेही – Betul News

बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम मधनी आमढाना में पुश्तैनी कुएं के उपयोग को लेकर चल रहा पारिवारिक विवाद सोमवार को हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना में चाचा और भतीजे के परिवारों के बीच हुए हमले में एक बुजुर्ग सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के चाचा और भतीजे के बीच कुएं को बंद करने और उसके उपयोग को लेकर शनिवार से विवाद चल रहा था। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने बोरदेही थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

आरोप है कि शिकायत कर थाने से लौटते समय, रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे 10 से 15 लोगों ने अचानक परिवार पर हमला कर दिया। हमलावरों ने बिना किसी चेतावनी के लाठी, डंडे, रॉड और पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

इस हमले में 70 वर्षीय किशन अमरूते गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य घायलों में हिमांशु अमरूते (19), संजय अमरूते (35), राजेश अमरूते (40), संगीता अमरूते (36) और जयश्री अमरूते (18) शामिल हैं। सभी घायलों को पहले बोरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर उन्हें बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया। देर रात करीब 11:30 बजे उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। बोरदेही थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *