छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया, यह मामला जुन्नारदेव में पहली बार सामने आया है।
![]()
नवेगांव के रोराढ़ेकनी गांव की 20 वर्षीय महिला ने लगभग सातवें महीने में सुरक्षित प्रसव कराया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुरेश नागवंशी के मार्गदर्शन में डिलीवरीकर्ता पूजा सोनी ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया, जिसमें एक लड़का और तीन लड़कियां शामिल हैं। नवजात बच्चों का वजन अपेक्षाकृत कम होने के कारण उन्हें एहतियातन बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। मां और सभी चार बच्चों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. नागवंशी ने बताया कि यह प्रसव चिकित्सकीय दृष्टि से काफी संवेदनशील था, लेकिन समय पर सही निर्णय, अनुभवी स्टाफ और सतर्क निगरानी के चलते सुरक्षित प्रसव संभव हो सका और उन्होंने पूरी मेडिकल टीम की सराहना की। डिलीवरीकर्ता पूजा सोनी ने भी कहा कि महिला को पहले से विशेष निगरानी में रखा गया था और प्रसव के दौरान सभी आवश्यक सावधानियां बरती गईं।












Leave a Reply