Youth, dancer die in road accident | धरनावदा में कार पेड़ से टकराई, 2 की मौत: डसटोन कार्यक्रम से लौट रहे थे, डांसर और युवक की जान गई; 6 घायल – Guna News

जिले के धरनावदा इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक परिवार डसटोन कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था, तभी उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से जा भिड़ी।

.

हादसे में एक युवक और एक महिला डांसर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार 6 अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने रविवार दोपहर शवों का पोस्टमार्टम करवाया।

मिली जानकारी के अनुसार, उकावद खुर्द गांव के रहने वाले लाल सिंह लोधा अपनी रिश्तेदारी में भुलाए गांव गए थे। वहां शनिवार रात डसटोन का कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए गांव के कुल 9 लोग गए थे। कार्यक्रम में डांसर्स को भी बुलाया गया था।

रात करीब 2 बजे तक कार्यक्रम चला। इस दौरान सभी ने जमकर डांस किया। इसके बाद सभी लोग कार से वापस लौटने लगे।

अस्पताल में मौजूद मृतक के परिवार वाले।

अस्पताल में मौजूद मृतक के परिवार वाले।

डांसर्स को छोड़ने जा रहे थे, मोड़ पर हुआ एक्सीडेंट

लौटते समय उन्होंने दोनों डांसर्स से कहा कि वे भी साथ चलें, उन्हें छोड़ देंगे। इस कारण दोनों डांसर्स भी उनके साथ कार में बैठ गईं।

गाड़ी बुलाए गांव से थोड़ी ही आगे पहुंची थी कि अचानक एक मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और सीधे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

लाल सिंह और डांसर माया बाई की मौत

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने लाल सिंह लोधा (35) पुत्र नारायण लोधा और डांसर माया बाई बिजोरी (40) निवासी बिरियाई को मृत घोषित कर दिया।

16 साल की लड़की समेत 6 घायल

हादसे में अरविंद लोधा (20), नरेंद्र लोधा (26), मोहन सहरिया (42), रूप सिंह लोधा (36), फूल सिंह लोधा (35) और चंचल बाई कंजर (16) घायल हो गए।

इनमें से 4 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में और 2 को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *