भिंड–अटेर रोड आज बंद, शाम तक शुरू होगा आवागमन – Bhind News

भिंड शहर से अटेर जाने वाला मुख्य मार्ग शुक्रवार 20 दिसंबर को पूरी तरह बंद रहा। अटेर रोड स्थित रेलवे फाटक नंबर 50 पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण के अंतर्गत स्टील गर्डर रखने का कार्य झांसी रेलवे मंडल द्वारा किया जा रहा है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया।

सुबह से ही रेलवे विभाग और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात रहीं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी क्रेन और आधुनिक मशीनों की सहायता से रेलवे ट्रैक के ऊपर स्टील गर्डर लगाए जा रहे हैं। इस कार्य के कारण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रेलवे फाटक से आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रखा गया है। साथ ही, सुरक्षा कारणों से इस अवधि में ट्रेनों का संचालन भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह आरओबी निर्माण का अहम चरण है और कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। फाटक बंद रहने के कारण भिंड से अटेर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को डायवर्ट किया है, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।

मौके पर पुलिस बल तैनात है और वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों की जानकारी दी जा रही है। रेलवे मंडल के अधिकारियों का कहना है कि स्टील गर्डर स्थापित होने के बाद स्लैब और सड़क निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ेगा।

प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि आरओबी के निर्माण से भविष्य में रेलवे फाटक बंद रहने की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। आमजन से अनुरोध किया गया है कि कार्य पूर्ण होने तक निर्धारित डायवर्शन मार्गों का ही उपयोग करें और धैर्य बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *