सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर की ऑन-स्पॉट स्टैंडअप मीटिंग, काम में तेजी के निर्देशCollector Holds On-Spot Stand-Up Meeting to Accelerate Simhastha 2028 Works – UJJAIN

उज्जैन में वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभ की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने रफ्तार बढ़ा दी है। करीब 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति को तेज करने के उद्देश्य से कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने शुक्रवार को कार्यालय में बैठक लेने के बजाय कार्यस्थलों पर ही अधिकारियों के साथ ऑन-स्पॉट निरीक्षण और स्टैंडअप मीटिंग की।

कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग (सेतु) द्वारा बनाए जा रहे पुलों का निरीक्षण किया। इसमें कर्कराज पार्किंग से भूखी माता मंदिर तक संपर्क मार्ग पर क्षिप्रा नदी पर बन रहे नवीन 4-लेन पुल और शिप्रा नदी पर प्रस्तावित छोटे पुल के निर्माण कार्य शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि पुल निर्माण का कार्य तेजी से प्रगति पर है और तय समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा।

कलेक्टर ने संबंधित निर्माण एजेंसी और विभागीय अधिकारियों को निर्माण गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और समय पर कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्थल पर ही टेस्टिंग लैब स्थापित कराने के निर्देश भी दिए, ताकि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की नियमित जांच की जा सके।

स्टैंडअप मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी गोपाल डाड, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, सेतु विभाग के कार्यपालन यंत्री पी.एस. पंथ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की ऑन-स्पॉट समीक्षा से निर्णय तेजी से लिए जा सकेंगे और सिंहस्थ से जुड़े कार्य समय पर पूरे किए जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *