आर्मी की ट्रेनिंग छोड़कर बना चोर, ड्रग्स की लत ने बनाया अंतर्राज्यीय गिरोहArmy Trainee Turned Thief: Drug Addiction Led to Interstate Theft Gang Busted – Guna News

गुना जिले में हुई एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पंजाब से गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। यह गिरोह अलग-अलग राज्यों में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी करता था और चोरी की रकम से नशे की जरूरत पूरी करता था।

कैंट थाना क्षेत्र की द्वारकाधीश टाउनशिप में 2 दिसंबर को हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई थी। पीड़ित जुगल किशोर ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी हुआ है। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की।

अलग-अलग प्रदेशों में चोरी करने वाले आरोपी गुना में चोरी करते सीसीटीवी में कैद हो गए थे।

सीएसपी प्रियंका मिश्रा के निर्देशन और टीआई अनूप कुमार भार्गव के नेतृत्व में गठित टीम ने पंजाब, हरियाणा और बिहार में दबिश देकर जसवीर उर्फ जस्सी निवासी लुधियाना, राजेश शाह और राजू जाट निवासी छपरा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है।

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी जसवीर उर्फ जस्सी कभी सेना में भर्ती होकर ट्रेनिंग ले रहा था, लेकिन छह महीने बाद ट्रेनिंग छोड़कर भाग आया। बाद में वह ड्रग्स की लत का शिकार हो गया और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हो गया। जेल के दौरान उसकी मुलाकात राजेश शाह और राजू जाट से हुई, जिसके बाद तीनों ने मिलकर चोरी का गिरोह बना लिया।

आरोपी कार से नेशनल हाईवे के जरिए अलग-अलग राज्यों में घूमते थे और सूने मकानों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी के बाद वे मध्यप्रदेश के मंदसौर-नीमच क्षेत्र से डोडा चूरा खरीदकर पंजाब ले जाते और बेचते थे। चोरी से मिली रकम का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता था।

गुना में चोरी के दौरान लॉकर तक तोड़ दिए थे।

चोरी के तीन आरोपियों को गुना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अभी भी फरार है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी शातिर अपराधी हैं और इनके खिलाफ उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पंजाब सहित कई राज्यों में चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि गिरोह नशे की लत के कारण लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

गुना में चोरी करने वाले आरोपियों का सीसीटीवी।

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चोरी के आरोपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *