High Court Winter Vacation Starts from December 20; District Courts to Begin Holidays from December 24 | इंदौर हाईकोर्ट में 20 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश; जिला कोर्ट में छुट्टियां 24 दिसंबर से- Indore News

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में इस साल शीतकालीन अवकाश 20 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं। हालांकि औपचारिक रूप से छुट्टियां 22 दिसंबर से घोषित हैं, लेकिन 20 और 21 दिसंबर को शनिवार और रविवार होने के कारण न्यायिक कार्य पहले ही बंद हो जाएंगे। अवकाश के दौरान हाईकोर्ट में केवल अत्यावश्यक मामलों की सुनवाई की जाएगी।

जिला कोर्ट की छुट्टियां
जिला न्यायालयों में शीतकालीन अवकाश 24 दिसंबर से शुरू होंगे। 20 और 21 दिसंबर को नियमित सप्ताहांत की छुट्टी रहेगी, जबकि 22 और 23 दिसंबर को कोर्ट खुले रहेंगे। जिला कोर्ट में अवकाश 1 जनवरी तक जारी रहेगा और 2 जनवरी से कामकाज शुरू होगा। इसके बाद 3 और 4 जनवरी को फिर से शनिवार और रविवार की छुट्टियां रहेंगी।

2 जनवरी को भी अवकाश की मांग
स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एनके जैन ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर जिला न्यायालयों में 2 जनवरी को भी अवकाश देने की मांग की है। यदि यह मांग स्वीकार हो जाती है, तो जिला कोर्ट में सामान्य कामकाज 5 जनवरी से ही शुरू होगा।

जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी को इंदौर हाईकोर्ट में कई जनहित याचिकाओं और अन्य महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई प्रस्तावित है। इस कारण अधिवक्ताओं और वादकारियों की निगाहें कोर्ट प्रशासन के अगले फैसले पर टिकी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *