Police Review Security Measures at Raisen Sarafa Bazar; CCTV and Guard Arrangements | रायसेन सराफा बाजार में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया; दुकानों के बाहर CCTV और गार्ड तैनाती पर दिए निर्देश – Raisen News

रायसेन के सराफा बाजार में शुक्रवार को थाना कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल और उनकी टीम ने व्यापारियों से मुलाकात कर सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण में पाया गया कि कई दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, जबकि दुकानों के अंदर निगरानी के कैमरे मौजूद थे। पुलिस ने व्यापारियों से अपने दुकानों के बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी ताकि सुरक्षा और मजबूत हो सके।

थाना प्रभारी ने यह भी चर्चा की कि बाजार में एक सुरक्षा गार्ड तैनात किया जाए और चौराहे पर एक बड़ा कैमरा लगाया जाए, जो पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ा होगा। इससे निगरानी की प्रक्रिया अधिक प्रभावी होगी।

पुलिस ने व्यापारियों को चोरी का माल न खरीदने और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति चोरी का सामान लेकर आता है तो तुरंत सूचित करने की सलाह भी दी। उन्होंने बताया कि रात के समय सराफा बाजार में नियमित गश्त की जाती है, लेकिन अतिरिक्त सुरक्षा के लिए सभी व्यापारी मिलकर निजी गार्ड भी तैनात कर सकते हैं। शहर में सराफा की 50 से अधिक दुकानें हैं।

सराफा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गोविंद सोनी ने इस दौरान बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को चालू कराने का आग्रह भी किया। यह निरीक्षण पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराधियों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *