नर्मदापुरम‑पिपरिया स्टेट हाईवे पर तवा पुल के पास शुक्रवार को एक युवक की मौत और दूसरे युवक के लापता होने की खबर फैलते ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने रास्ता जाम कर दिया, जिससे राज्य मार्ग पर करीब एक‑डेढ़ घंटे से अधिक तक यातायात ठप रहा।
अन्य मार्गों से गुजर रहे वाहनों की लंबी कतारें बन गईं। जाम की सूचना मिलने पर माखन नगर थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। जल्द ही नर्मदापुरम के एडिशनल एसपी अभिषेक राजन भी प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित रहे।

परिजनों का कहना है कि लापता युवक शुभम कीर और मृतक युवक करन कीर के बीच 17 दिसंबर को किसी प्रकार का विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों लापता बताए गए। गुरुवार की देर रात करीब 3 बजे करन कीर का शव सोहागपुर‑बांसखापा रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक के बीच मिलने की जानकारी मिली। परिजन हत्या की आशंका जताते हुए सच की तलाश में हैं।
शव की पहचान उसके हाथ की कलाई पर नाम लिखे होने के आधार पर की गई। ट्रैक के पास मिले मृतक व्यक्ति के शरीर को काफी चोटें आई हुई थीं, खासकर सिर पर गंभीर रूप से क्षति देखी गई। शव पर हाथ में “करन कीर” नाम और “महाकाल” का टैटू होने के कारण पुलिस ने पहचान सुनिश्चित की।

पुलिस के अनुसार, यह घटना सोहागपुर‑गुरमखेड़ी क्षेत्र में बांसखापा रेलवे फाटक के पास खंभा क्रमांक 790/24 से 790/26 के बीच के हिस्से में हुई थी। सोहागपुर थाना प्रभारी उषा मरावी ने भी मृतक की पहचान की पुष्टि की है।
दूसरी तरफ, शुभम कीर अब तक लापता है और परिजन उसकी खोज में पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं। स्थानीय लोग और परिजन इलाके में फैली इस घटना के हालात जानने के लिए प्रशासन से जवाब चाहते हैं।
घटनास्थल पर एम्बुलेंस तक जाम में फँस जाने के कारण लोगों को अतिरिक्त परेशानियों का सामना करना पड़ा।












Leave a Reply