गुरुग्राम के सेक्टर-56 थाना क्षेत्र में गाय को चिकन मोमोज खिलाने वाले युवक से मारपीट करने के मामले में शामिल पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बताया जाता है कि युवक एक सोशल मीडिया ऐप पर मिले टास्क के तहत मोमोज खा रहा था। टास्क पूरा न होने पर उसने बचे हुए मोमोज गाय को खिला दिए, जिसके बाद कुछ लोगों ने उसे पीट दिया।
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी में रहने वाला ऋतिक दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीए इंग्लिश ऑनर्स का छात्र है। उसके पिता दुकान चलाते हैं और मां डॉक्टर हैं। ऋतिक को एक सोशल मीडिया ऐप पर मोमोज खाने का टास्क मिला था। वह वेब प्रिज्म ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान मोमोज खाने लगा। इसी दौरान एक गाय उसके पास आ गई। दो प्लेट मोमोज खाने के बाद जब वह आगे नहीं खा पाया, तो उसने प्लेट गाय की ओर कर दी और बचे हुए मोमोज उसे खिला दिए।






Leave a Reply