13 Cattle Seized, 2 Smugglers Arrested in BurhanpurHeading (Hindi): बुरहानपुर में 13 गौवंश जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर पुलिस ने अवैध गौवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 13 गौवंश तथा एक अशोक लीलैंड कंटेनर वाहन जब्त किया। यह कार्रवाई इंदौर–इच्छापुर हाईवे पर उतावली नदी के पास की गई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग के कंटेनर में गौवंश को महाराष्ट्र में वध के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई और वाहन को घेराबंदी कर रोका। वाहन चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी पुलिया से टकरा गई।

जांच में कंटेनर में 13 गौवंश ठूंस-ठूंस कर भरे पाए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1.30 लाख रुपए है। पुलिस ने अकरम उर्फ अकवा (26) निवासी रसूलपुर और मोहित (26) निवासी अलीसर खेड़ा को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि अकरम पर पहले से 7 और मोहित पर 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अवैध गौवंश परिवहन के खिलाफ जिले में अभियान लगातार जारी है। इस कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश महाले, प्रधान आरक्षक देवेंद्र पवार, संतोष चौहान, नितेश बिसे, आरक्षक विनोद परिहार और प्रताप (209) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *