शाजापुर में गुजराती सेन समाज की बैठक: सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए नई समिति का गठनGujarati Sen Samaj Holds Meeting in Shajapur, Forms New Committee for Mass Marriage Event – shajapur (MP) News

शाजापुर में गुजराती सेन समाज ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। शनिवार को गुजराती सेन समाज धर्मशाला में हुई इस बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष मुंशीलाल वर्मा ने की। बैठक में समाज की नई समिति सर्वसम्मति से गठित की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सेन जयंती के अवसर पर समाज का 31वां सामूहिक विवाह सम्मेलन भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रेमनारायण वर्मा (गुलाना वाले) को सौंपी गई, जबकि उपाध्यक्ष राजाराम वर्मा (दिल्लोद वाले) नियुक्त किए गए।

नवयुवक मंडल के अध्यक्ष के रूप में बाबूलाल अम्बोदिया चुने गए, जबकि उपाध्यक्ष के रूप में दीपक वर्मा का नाम घोषित किया गया। सभी पदाधिकारियों की घोषणा समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति और सर्वसम्मति से की गई।

बैठक के समापन पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और धार्मिक वातावरण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से सेवानिवृत्त प्रेमनारायण वर्मा और जनपद से सेवानिवृत्त महेश परमार का सम्मान भी किया गया।

गुजराती सेन समाज का मानना है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन केवल सामाजिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। यह आयोजन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत देता है और विवाह में अनावश्यक खर्चों को रोकता है। समाज ने संदेश दिया कि विवाह जैसे पवित्र संस्कार को सादगी, सहयोग और सामाजिक समरसता के साथ संपन्न करना चाहिए, ताकि हर वर्ग का व्यक्ति सम्मानपूर्वक अपने जीवन की नई शुरुआत कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *