खरगोन में 3 दिन पहले बिस्टान रोड पर हुए सड़क हादसे में एक महिला टीचर और उनके बेटे की मौत हो गई थी। इस मामले में पिकअप चालक राकेश पुनिया को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
16 दिसंबर की सुबह करीब 10:30 बजे बिस्टान में पदस्थ शिक्षिका मधु बिल्वे अपने बेटे ऋतुराज बिल्वे के साथ ड्यूटी पर जा रही थीं। ऋतुराज रायसागर में अतिथि शिक्षक थे। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप (एमपी06जीए) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 25 वर्षीय ऋतुराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिक्षिका मधुबाई इलाज के दौरान दम तोड़ गई। हादसे में एक अन्य अतिथि शिक्षक प्रदीप तोताराम अकोले भी घायल हुए।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक राकेश पिता पुनिया के खिलाफ धारा 281, 125A और 106(1) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।

जांच में यह भी पता चला कि पिकअप वाहन का बीमा नहीं था। इसी आधार पर ड्राइवर के साथ बिस्टान निवासी वाहन मालिक अनवर को भी आरोपी बनाया जाएगा।
घायल शिक्षक प्रदीप तोताराम अकोले ने पिकअप चालक पर नशे की हालत में वाहन चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस इस संबंध में रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।












Leave a Reply