![]()
पन्ना जिले में आदिवासी महिलाओं की पैतृक जमीन धोखाधड़ी से हड़पने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री श्रीकांत उर्फ पप्पू दीक्षित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच में सामने आया है कि फर्जी तरीके से “भाई” खड़ा कर करोड़ों रुपये की जमीन अपने नाम कराई गई। यह मामला तहसील शाहनगर के ग्राम तखोरी का है।
फरियादिया संतोष रानी ने सितंबर 2024 में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनके पिता की मृत्यु और माता के नेत्रहीन होने का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने उनकी पैतृक संपत्ति पर कब्जा कर लिया।
ऐसे किया गया फर्जीवाड़ा
पुलिस जांच के अनुसार श्रीकांत दीक्षित और उनके साथी अनुपम त्रिपाठी ने राजाराम नामक व्यक्ति को संतोष रानी व उनकी बहनों का फर्जी भाई और मृतक पिता का इकलौता वारिस दर्शाया। इसके बाद 35 हजार रुपये देकर ग्राम मनौर स्थित खसरा नंबर 148/4, रकबा 2 हेक्टेयर की जमीन का विक्रय पत्र श्रीकांत दीक्षित और अनुपम त्रिपाठी के नाम करा लिया गया।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पन्ना की जांच रिपोर्ट में यह फर्जीवाड़ा पूरी तरह साबित हुआ। एसडीएम की रिपोर्ट के अनुसार पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बयानों से स्पष्ट हुआ कि मृतक का कोई बेटा नहीं था। साथ ही पटवारी द्वारा की गई प्रविष्टियां भी अवैध और फर्जी पाई गईं।
एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्रीकांत दीक्षित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले में सह-आरोपी अनुपम त्रिपाठी (निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी, पन्ना) और राजाराम (निवासी जैतुपुरा) की तलाश जारी है।
एएसपी का बयान
एडिशनल एसपी वंदना सिंह चौहान ने कहा कि आदिवासी महिलाओं के साथ हुए इस अन्याय में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्य आरोपी को जेल भेजा जा चुका है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं।
jansansarnews.com












Leave a Reply