धार में हत्या के प्रयास का फरार आरोपी गिरफ्तार: बस स्टैंड विवाद में घायल युवक का मामला Fugitive Accused of Attempted Murder Arrested in Dhar: Case of Seriously Injured Youth in Bus Stand Dispute – Dhar News

धार कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में लंबे समय से फरार आरोपी रोहित को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

यह मामला 8 जुलाई 2025 का है, जब आरोपी दीपेंद्र देवराज और उसके साथियों ने बस स्टैंड क्षेत्र में राहुल पुत्र भरत प्रजापत के साथ थार गाड़ी को लेकर विवाद किया। विवाद के दौरान आरोपियों ने राहुल पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर धार कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुए केस में अतिरिक्त धाराएँ भी जोड़ी गईं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और इंदौर सहित अन्य स्थानों पर लगातार दबिश दी।

पुलिस ने इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब फरार आरोपी रोहित, पिता मनीष कलावत (उम्र 20 वर्ष, निवासी गुना) को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *